राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज नामांकन करेंगी UPA की उम्मीदवार मीरा कुमार
नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव के लिए 17 विपक्षी दलों की उम्मीदवार मीरा कुमार आज ( 28/06/2017) अपना नामांकन दाखिल करेंगी।
मीरा कुमार सुबह 11 बजे संसद भवन में अपना नामांकन दाखिल करेंगी। नामांकन से पहले मीरा कुमार वह सुबह 9.45 बजे ‘राजघाट’ जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगी और फिर सुबह 10.30 बजे अपने पिता बाबू जगजीवन राम की समाधि स्थल ‘समता स्थल’ जाएंगी और उन्हें श्रद्धांजलि देंगी। मीरा कुमार का मुकाबला एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद से हैं।
मीरा कुमार के साथ ये पार्टियां – बीएसपी, डीएमके, नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस, आरजेडी, एसपी,आरएलडी, जेडीएस, जेएमएम, टीएमसी, लेफ्ट, एनसीपी, केरल कांग्रेस, आईयूएमएल, एआईयूडीएफ
विपक्ष के सभी बड़े नेता नामांकन के समय रहेंगे मौजूद
नामांकन के समय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी, टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन समेत विपक्षी पार्टियों के बड़े नेता मौजूद रहेंगे।
नामांकन के दौरान कांग्रेस के सभी सांसद मौजूद रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक मीरा कुमार चार सीटों में नामांकन पत्र जमा करेंगी जिन्हें कई विपक्षी दलों के नेताओं द्वारा प्रस्तावित और अनुमोदित किया जाएगा। अन्य दलों डीएमके, सपा, बसपा, आरेजएस और जेएमएम के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. राहुल गांधी, ममता बनर्जी और शरद पवार मौजूद नहीं रहेंगे।
चुनाव प्रक्रिया
- राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी दिन आज है।
- राष्ट्रपति चुनाव 17 जुलाई को होना निर्धारित है।
- 20 जुलाई को नतीजे का एलान होगा और 25 जुलाई को नए राष्ट्रपति का शपथ होगा. मंगलवार तक एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद सहित 64 नामांकन पत्र भरे जा चुके हैं।