मलिंगा पर हो सकती है अनुशासनात्मक कार्रवाई
कोलंबो | श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के खिलाफ अनुबंध संबंधी उल्लंघन बार-बार दोहराए जाने के चलते श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड अनुशासनात्मक जांच बिठाई जा सकती है। श्रीलंगा के खेल मंत्री दयासिरि जयासेकरा को लेकर दिए गए विवादित बयान के कारण मलिंगा के खिलाफ यह जांच बिठाई जा सकती है।
बेवसाइट क्रिकइंफो ने श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) द्वारा जारी किए गए बयान के हवाले से लिखा है, “मलिंगा ने दो बार करार के नियमों का उल्लंघन किया है। जिसके मुताबिक मीडिया में कुछ भी बोलने से पहले उन्हें बोर्ड के कार्यकारी अधिकारी से सलाह मशविरा करना होता है।”
एसएलसी ने कहा है कि मलिंगा ने 19 जून और उसके बाद 21 जून को दो बार करार के नियम का उल्लंघन किया, जिसके चलते बोर्ड को उनके खिलाफ जांच बिठानी पड़ रही है। यह जांच तीन सदस्यीय समिति के जिम्मे होगी। जांच के बाद समिति अपनी रिपोर्ट कार्यकारी समिति को देगी।
एसएलसी ने मंगलवार को एक बैठक भी बुलाई है जिसमें वह कोच ग्राहम फोर्ड के इस्तीफे और नए कोच की नियुक्ति सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा करेगी।