ईद के मौके पर शेयर बाजार बंद
मुंबई| देश के प्रमुख शेयर बाजार सोमवार को ईद-उल-फितर के मौके पर बंद हैं। शेयर बाजार नियमित कारोबार के लिए मंगलवार, 27 जून को खुलेंगे।
इससे पहले शुक्रवार को शेयर बाजारों में नियमित कारोबार हुआ था। सेंसेक्स शुक्रवार को 152.53 अंकों की गिरावट के साथ 31,138.21 पर बंद हुआ। इसने दिनभर के कारोबार में 31,365.39 के ऊपरी और 31,110.39 अंकों के निचले स्तर को छुआ था।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार सुबह 61.83 अंकों की तेजी के साथ 31,352.57 पर खुला था।
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी शुक्रवार को 55.05 अंकों की गिरावट के साथ 9,574.95 पर बंद हुआ था।
यह 13.25 अंकों की तेजी के साथ 9,643.25 पर खुला था। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 9,647.65 अंकों के ऊपरी और 9,565.30 अंकों के निचले स्तर को छुआ था।