रिहाइशी इलाकों में शराब की दुकानों से लोग नाराज
शिमला | राजमार्गो पर शराब की बिक्री पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा प्रतिबंध लगाने के बाद हिमाचल प्रदेश सरकार ने रिहाइशी इलाकों में शराब की दुकानें चलाने की अनुमति दे दी है, जिससे यहां लोग नाराज हैं। शोघी कस्बे की एक रिहाइशी कॉलोनी में एक घर में शराब की दुकान खोली गई है। यह कस्बा राज्य की राजधानी के बाहरी हिस्से में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है।
रेसीडेन्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) बी. एस. बाजवा ने आईएएनएस को बताया, “हमने मुख्यमंत्री (वीरभद्र सिंह) से निवेदन किया है कि इस दुकान को दूसरी जगह ले जाएं। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।”
उन्होंने कहा कि महिलाओं ने उत्पीड़न के डर से शाम के समय बाहर निकलना बंद कर दिया है हिमाचल प्रदेश हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा विकसित रिहाइशी कॉलोनी की निवासी अनुभवी पत्रकार नीना मलिक का कहना है कि रिहाइशी इलाकों में शराब की दुकानें खोलना सामाजिक शांति को बिगाड़ना है।
उन्होंने कहा, “इस परिसर में ज्यादातर वरिष्ठ नागरिक रहते हैं। लेकिन अब वे शराबियों द्वारा चोरी-डकैती या उत्पीड़न के डर के साये में जी रहे हैं।” एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हम शराब की उन दुकानों को हटाने को प्राथमिकता दे रहे हैं, जो आवासीय क्षेत्रों से घिरे हुए हैं।”
वहीं, आसपास के 15 ग्राम पंचायतों ने भी शराब दुकानों को बंद करने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया है। ग्राम पंचायत की प्रमुख इंदिरा देनी ने कहा कि राहत के लिए वे उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर करेंगी।