Main Slideराष्ट्रीय

जाट प्रदर्शनकारियों ने भरतपुर में सड़क, रेल यातायात बाधित की

जयपुर | राजस्थान के भरतपुर जिले में शुक्रवार को रोजगार में आरक्षण दिए जाने की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे जाट समुदाय ने सड़क और रेल सेवा बाधित कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “भरतपुर-मथुरा और जयपुर-आगरा के बीच करीब 14 जगहों पर सड़क और रेल यातायात बाधित किए जाने की खबर है।”

भरतपुर और धौलपुर जिलों को छोड़कर शेष पूरे राजस्थान में जाट समुदाय अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के अंतर्गत आता है। प्रदर्शनकारी खुद को ओबीसी के अंतर्गत आरक्षण की मांग कर रहे हैं। स्थानीय कांग्रेस विधायक और भरतपुर राजघराने के पूर्व शासक रहे विश्वेंद्र सिंह ने इस विरोध-प्रदर्शन का आह्वान किया था। सिंह ने  कहा, “हम सरकार से चाहते हैं कि वह हमें आरक्षण दिए जाने का एक निश्चित समय दे।”

उन्होंने कहा, “हम इस विरोध प्रदर्शन को तब तक करते रहेंगे, जब तक कि हमें आश्वासन नहीं मिल जाता। यह अंहिसात्मक विरोध प्रदर्शन होगा।”

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close