पंजाब विधानसभा से आप, अकाली दल का बहिर्गमन
चंडीगढ़ | पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) और शिरोमणि अकाली दल के विधायक सदन से बहिर्गमन कर गए। आप और अकाली दल के विधायकों ने गुरुवार को हुई घटनाओं के लिए विधानसभा अध्यक्ष के.पी.सिंह से माफी मांगी। गुरुवार को हुई घटना में सिख विधायक की पगड़ी धक्केबाजी में उछल गई थी और कई विधायक घायल हुए थे।
आप और उसकी सहयोगी पार्टी, लोक इंसाफ पार्टी के विधायकों ने हाथों में तख्तियां लिए विधानसभा इमारत से बाहर मॉक विधानसभा लगाई। राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी ने व्हिप जारी कर शुक्रवार को विधायकों को सदन में मौजूद रहने को कहा, क्योंकि इस दौरान बहुत ही महत्वपूर्ण विधेयक सदन में पेश होने हैं।
विधानसभा का बजट सत्र आठवें दिन भी हंगामेदार रहा। विधानसभा अध्यक्ष के आदेश पर जब मार्शलों ने हंगामारत विधायों को सदन से बाहर किया, तो इस दौरान धक्का-मुक्की में आम आदमी पार्टी के दो विधायक घायल हो गए, जिसमें एक महिला विधायक भी शामिल हैं। इसके अलावा दो विधायकों की पगड़ी कथित तौर पर गिर गई।
विधायक सरबजी कौर मनुका और मंजीत सिंह को स्ट्रैचर के जरिए सदन से बाहर किया गया और अस्पताल पहुंचाय गया। मार्शल के साथ हाथापाई के बाद मनुका के सिर में चोट लगी थी और वह बेहोश हो गई थीं। इस मुद्दे पर शिरोमणि अकाली दल ने आप का सहयोग किया।
अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में पार्टी विधायकों ने गुरुवार को विधायकों के साथ हुई इस घटना के विरोध में अपने कपड़ों के ऊपर काले रंग का चोला पहन रखा था। अकाली दल के विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष और कांग्रेस सरकार के विरोध में नारेबाजी की।