हिप्र ओलम्पिक खेलों के उद्घाटन में छाया मिस्र का नृत्य
हमीरपुर | हिमाचल प्रदेश ओलम्पिक खेलों का गुरुवार को यहां के खेल स्टेडियम में औपचारिक उद्घाटन किया गया। हिमाचल प्रदेश ओलम्पिक संघ (एचपीओए) द्वारा राज्य में पहली बार कराए जा रहे इस आयोजन का रंगारंग और भव्य शुभारंभ प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने एचपीओए के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और महान डब्ल्यूडब्ल्यूई पहलवान खली की मौजूदगी में किया। इस मौके पर खली के अलावा लंदन ओलम्पिक-2012 में निशानेबाजी में भारत को रजत पदक दिलाने वाले देश के अग्रणी पिस्टल निशानेबाज विजय कुमार भी मौजूद थे।
हिमाचल प्रदेश के ओलम्पिक खेलों के मौक पर कई रंगारंग और भव्य आयोजन किए गए, जिसमें आर्मी बैंड के प्रदर्शन के अलावा नृत्य प्रदर्शन शामिल हैं। लेकिन सभी आयोजनों में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र एक युवक द्वारा मिस्र की नृत्य शैली तनुरा का प्रदर्शन रहा, जिसे स्टेडियम में सभी लोग टकटकी लगाए देखते रहे।
इससे पहले अनुराग ने कहा, “हिमाचल प्रदेश ओलम्पिक संघ ने फैसला लिया है कि हम एक ऐसा प्लेटफॉर्म बना कर देंगे कि राज्य में जितने प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, उन सभी को मौका मिले। उसके लिए हम आधारभूत ढांचा बना कर देंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी हर जिले से आ सकें और प्रदेश के लिए पदक ला सकें।”
इस मौके पर राज्यपाल ने कहा, “हमें इस बात का बहुत अच्छी तरह से पता है कि यहां के रणबांकुरों ने सीमा पर जा कर अपना बलिदान देकर अपने देश के गौरव को बढ़ाया है। यहां अनेक परमवीर चक्र विजेता योद्धा हमारे पास हैं। खेल जगत में भी हिमाचल प्रदेश बहुत बड़ी भूमिका निभा सकता है। यहां के लोगों को कड़ी मेहनत करना और पसीना बहाना आता है। हमें उम्मीद है कि एचपीओए का यह आयोजन प्रदेश की युवा पीढ़ी के लिए अच्छा अवसर है।”
22 जून से 25 जून तक खेले जाने वाले इन खेलों में हॉकी, एथलेटिक्स, मुक्केबाजी, बास्केटबॉल, जूडो, कबड्डी, वॉलीबाल, कुश्ती, खो-खो, भारोत्तोलन और निशानेबाजी जैसे 11 खेल शामिल किए गए हैं। एचपीओए ने ओलम्पिक मशाल को 17 जून को शिमला से रवाना किया था, जो आज यहां पहुंची। शुभारंभ समारोह में मौजूद खली और विजय कुमार ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।