दूरसंचार कंपनियों ने उद्योग के हालत पर मंत्री से की चर्चा
नई दिल्ली | दूरसंचार क्षेत्र की समस्याओं पर विचार करने को लेकर दूरसंचार कंपनियों और सरकार की बहुप्रतीक्षित बैठक गुरुवार दोपहर हुई। इस बैठक में दूरसंचार कंपनियों भारती एयरटेल, आइडिया सेलुलर, रिलायंस जियो और रिलायंस कम्युनिकेशन के प्रतिनिधियों ने दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा और दूरसंचार सचिव अरुणा सुंदराजन समेत मंत्रालय के अन्य अधिकारियों से मुलाकात की।
उद्योगपतियों में रिलांयस कम्युनिकेशन के अनिल अंबानी, भारती एयरटेल के सुनील मित्तल और रिलायंस जियो के महेंद्र नहाटा इस बैठक में उपस्थित थे। वे तुरंत टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं थे।
बैठक के शुरू में, कंपनियों के प्रमुखों ने सिन्हा से अलग से मुलाकात की। सरकार ने एक अंतर-मंत्रिस्तरीय समूह (आईएमजी) स्थापित किया है जो सभी हितधारकों के साथ सुनवाई कर रहा है। इस समूह के सदस्य एमटीएनएल और बीएसएनएल सहित मुख्य दूरसंचार कंपनियों से पहले ही मिल चुके हैं।
अंतर-मंत्रिस्तरीय समूह (आईएमजी) का कार्य दूरसंचार क्षेत्र की व्यवहार्यता और पुनर्भुगतान क्षमता को प्रभावित करने वाले प्रणालीगत मुद्दों की जांच करना है और तनावग्रस्त परिसंपत्तियों के समाधान के लिए सिफारिशें प्रस्तुत करना है। समिति तीन महीनों के अंदर अपनी सिफारिशें प्रस्तुत करेगी।