अनिल और मेरे बीच अच्छा तालमेल : अनीस बज्मी
मुंबई| अभिनेता अनिल कपूर के साथ फिल्म ‘मुबारकां’ में काम कर रहे निर्देशक अनीस बज्मी का कहना है कि उनके और अभिनेता के बीच आपस में अच्छी समझ व तालमेल है। दोनों एक-दूसरे के साथ पांचवीं फिल्म में काम कर रहे हैं। बज्मी और अनिल इससे पहले ‘नो एंट्री’, ‘वेलकम’, ‘वेलकम बैक’ और ‘नो प्रॉब्लम’ में काम कर चुके हैं।
बज्मी ने अपने बयान में कहा, “मैंने अनिल के लिए कई फिल्मों की पटकथाएं लिखी हैं और मैं उन्हें लंबे अर्से से जानता हूं। एक दिन जिस फिल्म का मैं लेखक था और अनिल जी उसमें अभिनय कर रहे थे, उसके निर्देशक की तबीयत ठीक नहीं थी।
मुझे अनिल कपूर के साथ वाले दृश्य को निर्देशित करने के लिए कहा गया। उस दृश्य का फिल्मांकन हो जाने के बाद अनिल ने मुझसे कहा था कि जब कभी तुम किसी फिल्म का निर्देशन करोगे, मैं उसमें अभिनय करना पसंद करूंगा।”
निर्देशक के मुताबिक, “उस दिन वह मुझसे खुश थे और कहा था कि मैंने दृश्य का स्पष्टता के साथ व अच्छे से निर्देशन किया।”
उन्होंने अनिल कपूर अभिनीत फिल्म ‘लाडला’ की पटकथा भी लिखी थी और बाद में ‘नो एंट्री’, ‘वेलकम’ और ‘वेलकम बैक’ जैसी फिल्मों में उन्हें निर्देशित किया।
बज्मी के मुताबिक, “आखिरकार इतने सालों में हम दोनों के बीच अच्छा तालमेल हो गया है, जिससे सेट पर हमें एक-दूसरे को ज्यादा कुछ समझाना नहीं पड़ता है। हम दोनों एक-दूसरे की ताकत जानते हैं।”
फिल्म ‘मुबारकां’ में अनिल के भतीजे अर्जुन कपूर दोहरी भूमिका में हैं। फिल्म में आथिया शेट्टी और इलियाना डी क्रूज भी हैं। ‘मुबारकां’ 28 जुलाई को रिलीज होगी।