व्यापार
सरकार जल्द शुरु करेगी भारत-कतर के बीच अतिरिक्त उड़ानें
नई दिल्ली | सरकार ने बुधवार को कहा कि भारत-कतर के बीच अतिरिक्त उड़ानें जल्द शुरू होंगी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के मुताबिक, नई उड़ानें एयर इंडिया और जेट एयरवेज द्वारा संचालित की जाएंगीं।
मंत्रालय के अनुसार, एयर इंडिया एक्सप्रेस त्रिवेंद्रम से दोहा के बीच 25 जून से आठ जुलाई, 2017 तक उड़ानें संचालित करेगी। इसके बाद, जेट एयरवेज 22 जून से मुंबई-दोहा-मुंबई मार्ग पर उड़ान संचालित करेगी।
वर्तमान में तीन घरेलू विमानन कंपनियां -जेट एयरवेज, इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस- भारत में कई स्थानों से दोहा के लिए उड़ानें संचालित करती हैं।