‘ विश्वास बने पार्टी के लिए अविश्वास ’
तो क्या 10 दिनों में कुमार विश्वास को आप से निकाल दिया जाएगा’
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता कवि कुमार विश्वास को दस दिनों के अंदर पार्टी से निकाल दिया जाएगा। खबरों की माने तो पूरी तैयारी की जा चुकी है।
इसका अंदाजा कुमार विश्वास को भी हो चुका है। यह खुलासा आम आदमी पार्टी के बर्खास्त मंत्री कपिल मिश्रा ने किया है।
कपिल मिश्रा के मुताबिक कुमार विश्वास पार्टी में 10 दिनों से ज्यादा नहीं टिकेंगे, क्योंकि पार्टी मुखिया अरविंद केजरीवाल ने उन्हें बाहर करने की साजिश रच डाली है। कपिल मिश्रा ने मीडियस से बात करते हुए कहा कि केजरीवाल ने अपनी बी टीम और सी टीम सभी को कुमार के पीछे छोड़ दिया है। कपिल के मुताबिक चाहे दिल्ली के पूर्व संयोजक दिलीप पांडेय का कुमार पर हमला हो या फिर किसी और नेता का, यह सब इसी रणनीति का हिस्सा है।
67 विधायकों के साथ दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने वाले अरविंद केजरीवाल के सामने एमसीडी चुनाव के बाद बाहर से ज्यादा पार्टी के अंदर से चुनौतियां सामने आ रही हैं। कहा जा रहा है कि पार्टी में बगावत की आवाज लगातार तेज होती जा रही है।
कवि कुमार विश्वास, कपिल मिश्रा केजरीवाल से जुड़े ये वो दो नाम हैं, जो कभी उनके बेहद करीबी हुआ करते थे, लेकिन बगावत छिड़ चुकी है, कपिल ने जहां केजरीवाल के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है, वहीं कुमार विश्वास भी इशारों ही इशारों में आए दिन केजरीवाल पर हमला बोलते रहते हैं। पंजाब में हार के बाद भी उन्होंने इशारों में आवाज उठाई थी और फिर एमसीडी की हार के बाद भी उन्होंने विरोध तेज किया था।
यहां तक कि पार्टी में कुछ विधायकों ने कुमार विश्वास को ही आप का राष्ट्रीय संयोजक बनाने की मांग रख दी थी। सूत्रों के मुताबिक लगातार हो रही बगावत से निपटने के लिए केजरीवाल ने भी प्लान बनाया है और इसके तहत कई असंतुष्टों को मनाया जाएगा, तो कई को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।