यूपी को है गर्व, दिए नौ पीएम अब राष्ट्रपति भवन पहुंचेगा यूपी का लाल
यूपी का सांसद है देश का प्रधानमंत्री
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के लोगों को अब खुश होने का और मौका मिला। यूपी ने भारत को कई प्रधानमंत्री दिए हैं, लेकिन यदि रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति निर्वाचित होते हैं तो ऐसा पहली बार होगा जब उत्तर प्रदेश से कोई राष्ट्रपति भवन पहुंचेगा। उत्तर प्रदेश के लिए इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है।
वैसे हम आपको बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म भले ही यूपी में न हुआ हो लेकिन उन्होंने अपनी कर्मस्थली यूपी को बना लिया है और वह वाराणसी से सांसद हैं।
कोविंद इस वक्त बिहार के राज्यपाल है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने प्रदेश के कानपुर देहात निवासी और वरिष्ठ नेता रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया। वैसे तो उत्तर प्रदेश ने देश को नौ प्रधानमंत्री दिए हैं, लेकिन अगर कोविंद चुने गए तो वह इस पद पर पहुंचने वाले प्रदेश के पहले व्यक्ति होंगे।
इससे पहले वर्ष 1969 में उत्तर प्रदेश के मोहम्मद हिदायतउल्ला कार्यकारी राष्ट्रपति बने थे। वह 20 जुलाई 1969 से 24 अगस्त 1969 तक कार्यकारी राष्ट्रपति रहे थे। लखनऊ में 17 दिसम्बर 1905 को जन्मे हिदायतउल्ला, खान बहादुर हाफिज मुहम्मद विलायतउल्ला के खानदान से थे।
उत्तर प्रदेश ने अब तक देश को नौ प्रधानमंत्री दिए हैं। इनमें जवाहरलाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी, चरण सिंह, राजीव गांधी, विश्वनाथ प्रताप सिंह, चन्द्रशेखर, अटल बिहारी वाजपेयी और नरेन्द्र मोदी शामिल हैं।