कोहली ने भारतीय हॉकी टीम को दी शुभकामनाएं
लंदन | भारतीय खेल प्रेमियों के लिए रविवार का दिन बेहद रोमांचकारी होने वाला है। इसी दिन भारत अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से क्रिकेट और हॉकी के मैदान पर भिड़ेगा। हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल्स के ग्रुप स्तर पर लंदन में ही भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होना है तो आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में भी यह दोनों टीमें आमने-सामने होंगी।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने देश की हॉकी टीम को अहम मैच से पहले शुभकामनाएं दी हैं। मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कोहली ने कहा, “मैं अपने देश की हॉकी टीम को शुभकामनाएं देता हूं। हालांकि मैंने कभी भी हॉकी नहीं खेली लेकिन वह शानदार खेल रहे हैं इसलिए वह अच्छा करेंगे।”
कोहली ने हॉकी टीम की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें डर लगता था कि हॉकी मैच में गेंद उनके चेहरे पर लग जाएगी।
उन्होंने कहा, “मैंने इंडोर में सिंथेटिक हॉकी गेंदों से खेला है लेकिन मैदानी हॉकी नहीं खेली। मुझे इससे डर लगता है कि कहीं गेंद चेहरे पर न लग जाए। मैं नहीं जनाता कि यब लोग पेनाल्टी कॉर्नर में कैसे खेलते हैं। मुझे ऐसा करने के लिए काफी हिम्मत चाहिए।”