अन्तर्राष्ट्रीय
भारज अफगानिस्तान के कदम से उड़ी पाक की नींद…
नई दिल्ली | बहुप्रतीक्षित भारत-अफगानिस्तान हवाई माल ढुलाई गलियारा अगले कुछ दिनों में शुरू हो जाएगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बगले ने शुक्रवार को कहा, “भारत और अफगानिस्तान के बीच माल ढुलाई गलियारा अब हकीकत बनने के कगार पर है।”
अगले कुछ दिनों में भारत से पहली उड़ान किसी नागरिक विमान की उड़ान की तरह पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से होते हुए अफगानिस्तान जाएगी। उन्होंने कहा कि यह माल ढुलाई सेवा मासिक या पाक्षिक उड़ान होगी।
उन्होंने कहा कि इस सेवा के तहत भारतीय उत्पादों को अफगानिस्तान पहुंचाया जाएगा और वहां के उत्पादों को भारत लाया जाएगा। इस हवाई गलियारे की योजना लंबे समय से बन रही है, क्योंकि सड़क के रास्ते अफगानिस्तान तक माल पहुंचाना काफी मुश्किल है।