अन्तर्राष्ट्रीय
बगदादी के मारे जाने को लेकर ‘शायद’ में फंसा रूसी सुरक्षा व्यवस्था
मास्को | रूस के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि वह इस आशय की रिपोर्टो के बारे में ठीक-ठीक जानकारी हासिल करने में लगा है जिनमें कहा गया है कि रूसी सुरक्षा बलों ने सीरिया के रक्का में आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) के नेता अबू बकर अल-बगदादी को मार गिराया है।
समाचार एजेंसी तास की रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्रालय ने कहा कि 28 मई को रूसी हवाई हमले में 330 आतंकवादी भी मारे गए थे। हो सकता है कि इनमें बगदादी भी शामिल हो। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “आईएस के ठिकाने पर रात भर हवाई हमले किए गए।
यहां आईएस समूह के नेता ‘दक्षिणी गलियारे’ के जरिए रक्का से आतंकवादियों को बाहर निकालने के मार्गों पर चर्चा करने के लिए बैठक कर रहे थे।” बयान में कहा गया है कि ड्रोन फुटेज से आईएस परिषद की बैठक की जगह की पुष्टि के बाद यह हवाई हमला किया गया था।