1993 मुंबई विस्फोट : 24 साल बाद अबु सलेम दोषी करार
मुंबई | विशेष टाडा अदालत ने शुक्रवार को मार्च 1993 में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों में मुख्य आरोपियों में से एक मुस्तफा दोसा को दोषी करार दिया है। उसे मुंबई में 12 जगह विस्फोट होने से पहले भारत और दुबई में विस्फोट की साजिश रचने से संबंधित बैठकों में शामिल होने का दोषी पाया गया।
उसे अपने भाई मोहमम्द दोसा के साथ मिलकर विस्फोट को अंजाम देने के लिए हथियारों व गोला-बारूद की व्यवस्था करने और विस्फोट में शामिल कुछ लोगों की मुलाकात अंडरवर्ल्ड माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम कासकर से मुलाकात कराने के लिए उनकी यात्रा की व्यवस्था करने का भी दोषी पाया गया।
1993 के मुंबई बम विस्फोटों के आरोप में विशेष टाडा अदालत ने शुक्रवार को माफिया डॉन अबु सलेम को दोषी करार दिया है। इन विस्फोटों में 257 लोग मारे गए थे।
सलेम को 2005 में पुर्तगाल से प्रत्यर्पित कर लाया गया था। उस पर आरडीएक्स सहित हथियार और गोला बारूद की सप्लाई करने का आरोप लगाया गया था, जिनका विस्फोटों में इस्तेमाल हुआ था।
इसी मामले में सलेम के अलावा चार अन्य को भी विभिन्न आरोपों के तहत दोषी पाया।