यूरो जेके सीरीज में हिस्सा लेने वाली पहली भारतीय महिला बनीं मीरा
नई दिल्ली | मीरा एर्डा फॉर्मूला रेसिंग के सर्वश्रेष्ठ स्तरों में से एक में हिस्सा लेने वाली भारत की पहली महिला रेसर होंगी। उन्होंने आगामी जेके टायर-एफएमएससीआई नेशनल रेसिंग चैम्पियनशिप के लिए यूरो जेके सीरीज के साथ करार किया है। वडोदरा की युवा रेसर ने अपने करियर की शुरुआत कार्टिग चैम्पियनशिप के साथ की थी।
पिछले चार साल से वह एलजीबी फॉर्मूला में हिस्से ले रही हैं। उन्होंने 17 साल की उम्र में जेके यूरो के साथ करार किया है। इस स्तर पर वह सबसे युवा रेसर होंगी। मीरा ने कहा, “मैंने जब नौ साल की उम्र से रेसिंग की शुरुआत की थी तब से फॉर्मूला वन मेरा सपना था।
मैं जेके टायर और एफएमएससीआई को मुझे यह मौका देने के लिए शुक्रिया कहना चाहती हूं। मेरे सपने के दिशा में बढ़ने के लिए यह बड़ा कदम है।” मीरा ने इससे पहले राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 75 रेस में हिस्सा लिया है।