अन्तर्राष्ट्रीय

बांग्लादेश के भूस्खलनों में मरने वालों की संख्या 151 हुई

ढाका | बांग्लादेश में विनाशकारी बारिश के बाद आई बाढ़ व भूस्खलन के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 151 हो गई है। बचाव दल इस दौरान लापता हुए 10 लोगों की तलाश कर रहे हैं। आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह कहा। समाचार एजेंसी के मुताबिक, बांग्लादेश आपदा प्रबंधन विभाग (डीएमडी) के महानिदेशक रियाज अहमद ने कहा कि अब तक रंगमति जिले में 107, चटगांव में 35, बंदरबन में छह, कॉक्स बाजार में दो और खग्रचारी में एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है।

रंगमति जिले के अग्निशमन सेवा प्रमुख दीदारुल आलम ने कहा कि पिछले कुछ घंटों में बचावकर्मियों ने एक महिला का शव बरामद किया, जो डूब गई थी। साथ ही क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से मिट्टी में दबे दो अन्य शव भी बाहर निकाले हैं।

बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण देश में पिछले एक सप्ताह से भारी बारिश हो रही है। मंगलवार और बुधवार को यह और तीव्र हो गई। रंगमति में पिछले 24 घंटों में 343 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close