ट्रैक्टर व बोलेरो की भिड़ंत में 1 की मौत, 6 घायल
भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में गुरुवार को ट्रैक्टर और बोलेरो की भिड़ंत में चालक की मौत हो गई जबकि बोलेरो में सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह सभी झारखंड राज्य के हैं। एक विवाह समारोह संपन्न होने के बाद यह लोग कानपुर लौट रहे थे। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल महाराजा चेतसिंह में भर्ती कराया गया है।
झारखंड के पलामू जिले के दारुडीह लेसलीगंज निवासी रविंद्र ठाकुर (50) अपने दामाद, बेटी तथा नातियों के साथ वैवाहिक कार्यक्रम के संपन्न होने के बाद दामाद की निजी बोलेरो से कानपुर जा रहे थे। जिले के ऊंज थाने के राष्ट्रीय राजमार्ग पर वहीदा मोड़ के पास बोलेरो की एक ट्रैक्टर से भिड़ंत हो गई, जिससे बोलेरो चला रहे रविंद्र ठाकुर के दामाद दीप नारायण ठाकुर (40) की मौके पर ही मौत हो गई। मनीषा कुमारी (15), अंकित (3), अंजलि (6), अमीषा कुमारी (13) और मनोरमा देवी (38) घायल हो गए।
सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के सहयोग से गोपीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से रविंद्र ठाकुर, अमीषा कुमारी, मनोरमा देवी तथा अंजलि की गंभीर स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। कोइरौना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान राजमार्ग पर आवागमन भी प्रभावित रहा।