अमृतसर के 10 तीर्थयात्रियों की हिमाचल में मौत
शिमला | पंजाब के अमृतसर शहर के 10 तीर्थयात्रियों की हिमाचल प्रदेश में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। तीर्थयात्रियों की निजी बस हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में गुरुवार को सड़क से फिसलकर एक खाई में गिर गई। पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने कहा कि इस घटना में 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। यह हादसा राज्य की राजधानी से करीब 200 किमी दूर हुआ। उन्हें देहरा और तांदा कस्बों के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
तीर्थयात्री प्रसिद्ध हिंदू मंदिर ज्वालामुखी जा रहे थे, जब रास्ते में धलिआरा कस्बे के पास यह दुर्घटना हुई। यह जगह धर्मशाला जिला मुख्यालय से करीब 65 किमी दूर है। तीर्थयात्रियों में ज्यादातर व्यापारी हैं। इससे पहले तीर्थयात्रियों ने चिंतपूरनी मंदिर में पूजा-अर्चना की थी।
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने हादसे पर दुख जताया है। बीते साल मई में इस जगह के पास एक बस दुर्घटना हुई थी जिसमें सात लोग मारे गए थे। वे सभी अमृतसर से थे। वे ज्वालामुखी मंदिर से पूजा करके घर लौट रहे थे।