तकनीकीव्यापार

सैमसंग ने गैलेक्सी जे7 प्रो, जे7 मैक्स लांच किया

नई दिल्ली | सैमसंग ने अपनी जे सीरीज के स्मार्टफोन का विस्तार करते हुए बुधवार को गैलेक्सी जे7 मैक्स और गैलेक्सी जे7 प्रो डिवाइस लांच किए, जिसकी कीमत क्रमश: 17,900 रुपये और 20,000 रुपये रखी गई है। जे7 मैक्स 20 जून से उपलब्ध होगा और जे7 प्रो जुलाई मध्य से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

सैमसंग के निदेशक (मोबाइल कारोबार) सुमित वालिया ने यहां कहा, “सैमसंग के जे सीरीज के स्मार्टफोन की भारत में मध्यम खंड में सबसे अधिक मांग है।” गैलेक्सी जे7 प्रो में 5.5 इंच का फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका ग्लास डिजाइन 2.5 डी कर्व का है। इसकी बॉडी मेटल की है। इसमें ऑक्टा-कोर एक्सीनोस 870 एसओसी है, जिसकी क्लॉक स्पीड 1.6 गीगाहट्र्ज और यह एंड्रायड नूगा पर आधारित है। इसमें 3 जीबी रैम, 32 जीबी रोम और 3,600 एमएएच की बैटरी है।

यह भी पढ़े:- आपकी कार को हर पल ट्रैक करता है लेट्सट्रैक डिवाइस

सैमसंग गैलेक्सी जे7 मैक्स में 5.7 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। यह मीडियाटेक चिपसेट के साथ आता है। इसमें 4 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनेल स्टोरेज है। गैलेक्सी जे7 प्रो और गैलेक्सी जे7 मैक्स कंपनी ‘पे मिनी’ भुगतान समाधान के साथ आते हैं। यह डिवाइस सोशल कैमरा फीचर से लैस है, जिससे सोशल नेटवर्किं ग साइट पर तुरंत तस्वीरें व वीडियो साझा की जा सकती है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close