Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

27 मंजिला इमारत में लगी भयंकर आग, 200 दमकलकर्मी जुटे बुझाने में

लंदन। लंदन में एक 27 मंजिला ग्रेनफेल टावर में (14/6/2017)बुधवार सुबह आग लग गई है। घटनास्थल पर 40 दमकल गाडिय़ां और 200 दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। ग्रेनफेल टावर अपार्ममेंट में कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

सुरक्षाकर्मियों ने इमारत के आसपास के रास्तों को सील कर दिया। आग इतनी खतरनाक है कि लोग इमारत के ढहने की आशंका जता रहे हैं।

लोगों का कहना है कि यह एक रिहायशी इमारत है। और दूसरी मंजिल के फ्लैट से आग लगी है। बुधवार सुबह अचानक आग लगने से लोगों को अपार्टमेंट से बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिला।

इमारत में लगभग 120 फ्लैट हैं यानी इसमें करीब 120 परिवार रहते हैं। फिलहाल इसमें हताहत लोगों की जानकारी नहीं मिल पाई है। लंदन फायर ब्रिगेड के असिस्टेंट कमिश्नर डैन डैली ने बताया कि राहत एवं बचाव चलाया जा रहा है।

घटनास्थल पर एंबुलेंस भी भेजे गए हैं। आग की लपटे इमारत के 100 मीटरके दायरे तक फैली हुई हैं।
अभी तक आग लगने की वजह भी साफ नहीं हो पाई है।

ग्रेनफेल टावर पश्चिमी लंदन के नोट्टिंग हिल के नजदीक लातिमेर रोड पर स्थित है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इमारत में फंसे लोग मदद के लिए चिल्ला रहे हैं, जबकि कुछ लोग किसी तरह इमारत से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं। लंदन के मेयर सादिक खान ने बताया कि इमारत में भीषण आग लगी है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close