राष्ट्रीय
कश्मीर में ग्रेनेड हमले में सीआरपीएफ के 9 जवान जख्मी
श्रीनगर| जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में एक ग्रेनेड हमले में सीआरपीएफ के नौ जवान घायल हो गए। यह 24 घंटे के भीतर इस तरह का दूसरा हमला है।
पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों ने पुलवामा के त्राल इलाके में लारीयार गांव में स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 180वीं बटालियन के शिविर पर एक हथगोला फेंका।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “इस विस्फोट में सीआरपीएफ के नौ जवान घायल हो गए। उन्हें श्रीनगर में सेना के 92वें बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।” अधिकारी ने कहा, “इलाके को तलाशी के लिए घेर लिया गया है।”
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलवामा के त्राल कस्बे में शिविर पर हथगोले से किए गए हमले में दो सीआरपीएफ कर्मी सोमवार शाम घायल हुए थे।