खेल

जूनियर महिला हॉकी राष्ट्रीय शिविर के लिए 33 खिलाड़ियों का चयन

नई दिल्ली | हॉकी इंडिया (एचआई) ने मंगलवार को जूनियर महिला राष्ट्रीय शिविर के लिए 33 खिलाड़ियों का चयन किया। इन खिलाड़ियों का चयन एचआई के हाई परफॉर्मेस निदेशक डेविड जॉन के मार्गदर्शन में हुए ट्रायल के बाद किया गया है।

इस शिविर के आयोजन का मकसद 2020 में होने वाले जूनियर महिला विश्व कप के लिए खिलाड़ी तैयार करना है। इससे पहले टीम 2016 के जूनियर महिला विश्व कप में क्वालीफाई करने से चूक गई थी। शिविर में हिस्सा लेने वाली खिलाड़ी जूनियर महिला टीम के मुख्य कोच बलजीत सिंह सैनी के मार्गदर्शन में अभ्यास करेंगी।

सैनी ने 2016 में भी टीम के साथ काम किया था। उन्हीं के मार्गदर्शन में भारतीय महिला टीम ने अंडर-18 एशिया कप में कांस्य पदक जीता था। जॉन ने कहा, “24 मई से लगाए गए शिविर में मौैजूद रहीं 38 खिलाड़ियों को हमने अच्छी तरह से देखा और एचआई की चयनसमिति ने अंतिम 33 खिलाड़ियों का चयन किया है।”

उन्होंने कहा, “इस ग्रुप को लेकर हमारा लक्ष्य 2020 और 2024 में होने वाले ओलम्पिक खेलों तथा 2020 में होने वाले जूनियर महिला विश्व कप के लिए खिलाड़ियों को तैयार करना है। हम इन खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार करेंगे।”

शिविर में चुनी गईं खिलाड़ी :

गोलकीपर : खुशबू, बिचु देवी खारीबाम, चंचल। डिफेंडर : प्रियंका, सलिमा टेटे, अस्मिता बारला, अल्का डुंगडुंग, उमरा, गगनदीर कौर, अंतिम, मनीशा चौहान, इशिका चौधरी, सुप्रिया मुंडु। मिडफील्डर : महिमा चौधरी, सुमन देवी, सुनिता यादव, मारियाना कुजुर, ज्योति, मंजू चौरसिया, बलजीत कौर, साधना सेंगर, जीवन किशोरी टोप्पो, प्रीमांजलि टोप्पो। फॉरवर्ड : संगीता कुमारी, लालरेमसियामी, दीपिका सोरेंग, मुमताज खान, लालरिंडिकि, अमरिंदर कौर, जनहाबी प्रधान, योगिता बोरा, अमृतपाल कौर, रीत।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close