इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में डिविलियर्स होंगे कप्तान
जोहानिसबर्ग | चैम्पियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद कप्तानी पर उठे सवालों को दरकिनार करते हुए क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) की चयन समिति ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए अब्राहम डिविलियर्स को कप्तान बनाया है। डिविलियर्स को टी-20 टीम की कप्तानी इस प्रारूप में टीम के नियमित कप्तान फाफ डु प्लेसिस की गैर मौजूदगी में दी गई है।
डु प्लेसिस अपने पहले बच्चे के जन्म के सिलसिले में स्वदेश गए हैं। टी-20 सीरीज के बाद जुलाई में होने वाली टेस्ट सीरीज के समय डिविलियर्स स्वदेश लौटेंगे और डु प्लेसिस टीम की कमान संभालेंगे।दक्षिण अफ्रीका ने इस सीरीज के लिए अपने पांच प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया है।
इन पांच खिलाड़ियों में डु प्लेसिस के अलावा हाशिम अमला, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, क्विंटन डी कॉक और कागिसो रबाडा के नाम शामिल हैं। ड्वायन पट्रोरियस टी-20 टीम में पहली बार शामिल किए गए हैं।
टीम : अब्राहम डिविलियर्स (कप्तान), फरहान बहरदीन, रिजा हैंड्रिक्स, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, मोर्ने मोर्कल, क्रिस मौरिस, मैंगालिसो मोश्हले (विकेटकीपर), वेन पार्नेल, डेन पेटरसन, अंदिले फेहुलक्वायो, ड्वयान प्रीटोरियस, तबरेज शम्सी, जेजे स्मुट्स।