उत्तर प्रदेशप्रदेश

चंदौली एआरटीओ मामले में 03 आईएएस पर कार्यवाही की मांग

लखनऊ। एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने चंदौली के गिरफ्तार एआरटीओ आर एस यादव मामले में सामने आये 03 आईएएस अफसरों के खिलाफ भी कार्यवाही किये जाने की मांग की है. मुख्यमंत्री को भेजे अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि श्री यादव ने अपनी पूछताछ में प्रमुख सचिव स्तर के तीन आईएएस अफसरों को उनके आपराधिक कार्यों और भ्रष्टाचार में सम्मिलित होने की बात स्वीकारी है.

उन्होंने कहा कि इनमे एक नाम बसपा शासन काल में अत्यंत ताकतवर रहे आजमगढ़ के एक रिटायर्ड आईएएस अफसर का भी बताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार श्री यादव ने स्वयं अपने भ्रष्टाचार में इन अफसरों का बड़ा योगदान माना है.

नूतन ने कहा कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ निरंतर भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं, ऐसे में जब श्री यादव ने पूछताछ में अपने गलत कार्यों में सहयोगी आईएएस अफसरों के नाम बताये हैं तो उनके सम्बन्ध में भी कठोरता के साथ जाँच की जानी चाहिए और उनकी जिस हद तक संलिप्तता पायी जाती है, उस हद तक उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जानी चाहिए.  

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close