मनोरंजन

‘परी’ का पोस्टर रिलीज, अनुष्का को पहचानना हुआ मुश्किल

मुंबई | अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की अगली फिल्म ‘परी’ का पोस्टर मंगलवार को रिलीज हो गया है। इस पोस्टर में अनुष्का को पहचानना मुश्किल है। फिल्म की सह-निर्माता का कहना है कि यह फिल्म दर्शकों को एक दिलचस्प और आकर्षक सिनेमा का अनुभव कराने की प्रतिबद्धता रखती है।

अनुष्का ने ट्वीटर कर इस पोस्टर को साझा किया। इस फिल्म में बंगाली अभिनेता परमब्रत चटर्जी भी हैं। प्रॉसित रॉय के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का सह-निर्माण अनुष्का की क्लीन स्लेट फिल्म्स कंपनी और क्रिआर्ज एंटरटेनमेंट कर रही है।

क्रिआर्ज एंटरटेनमेंट की प्रेरणा अरोड़ा ने एक बयान में कहा, “परी एक शानदार कहानी है यह दर्शकों के लिए एक दिलचस्प और आकर्षक सिनेमा का अनुभव कराने का वादा करती है।” एक निर्माता के तौर पर अनुष्का की यह तीसरी फिल्म है। इससे पहले वह ‘एनएच10’ और ‘फिल्लौरी’ का निर्माण कर चुकी हैं। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी। इसकी शूटिंग मुंबई और कोलकाता में हो सकती है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close