Main Slide
सामोसे वाले के बेटे ने पढ़ाई से हासिल किया सारा जहां
हैदराबाद। कड़ी मेहनत और लगन से विपरीत हालात में भी सफलता हासिल की जा सकती है। यह साबित किया है एक समोसे बेचने वाले व्यक्ति के पुत्र वी. मोहन अभ्यास ने। उन्होंने आईआईटी में दाखिले के लिए ज्वाइंट एंट्रेस एक्जाम (जेईई) एडवांस में 64वीं रैंक हासिल की है।
बता दें कि 17 साल के मोहन अभ्यास के पिता वी सुब्बा राव की उम्र 45 साल है और वह घर में ही समोसे बनाने का काम करते हैं। घर में समोसे बनाने के बाद वह साइकिल के जरिए कुछ दुकानों पर समोसे सप्लाई करने जाते हैं।
मोहन की सफलता से सुब्बा राव बेहद खुश हैं और उनका कहना है कि वह 13 साल पहले हैदराबाद आए थे और तब से वह समोसे ही बेच रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने बेटे की सफलता से खुश हैं और उन्हें उस पर गर्व है।