Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

अरे बाप रे, पत्रकार को मिली इतनी बड़ी सजा!

प्रधानमंत्री को 32,500 डॉलर दें

तेल अवीव। इजरायल की एक अदालत ने रविवार को एक पत्रकार को प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा की मानहानि की भरपाई के लिए 115,000 शेकेल (32,500 डॉलर) का भुगतान करने का आदेश दिया है।

तेल अवीव मजिस्ट्रेट की अदालत ने फैसला सुनाया कि इगैल सरना ने एक फेसबुक पोस्ट में नेतन्याहू का अपमान किया, जिसमें उसने दावा किया था कि सारा नेतन्याहू ने तेल अवीव से जेरुशलम जाते हुए गाड़ी चलाने के दौरान प्रधानमंत्री को लात मारकर गाड़ी से बाहर कर दिया।

सरना ‘येदिओथ अहोरोनोट’ के एक वरिष्ठ पत्रकार हैं। ओहोनोट इजरायल का सबसे बड़ा दैनिक अखबार है। नेतन्याहू ने सरना पर 280,000 शेकेल (79,200 डॉलर) का मुकदमा दर्ज किया था। नेतन्याहू मार्च में सरना के खिलाफ गवाही देने के लिए अदालत के समक्ष उपस्थित हुए थे।

सरना ने दावा किया कि उनके पास अपने दावे के समर्थन में एक सूत्र है। हालांकि, अदालत ने निर्णय दिया कि उनकी पोस्ट का मकसद नेतन्याहू और उनकी पत्नी को नुकसान पहुंचाना था। सरना ने कहा कि वह अदालत के फैसले को चुनौती देने का विचार कर रहे हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close