बढ़ सकता है भारत-पाकिस्तान व्यापार
कोलकाता | पाकिस्तानी राजनीतिक अर्थशास्त्री एस. अकबर जैदी ने शुक्रवार को कहा कि दोनों देश एक दूसरे को मोस्ट फेवर्ड नेशन (एमएफएन) की स्थिति या आपसी संबंधों के लिए कोई प्रमुख द्विपक्षीय समझौता किए बिना भी अपने व्यापारिक संबंधों में सुधार सकते हैं।
उन्होंने कहा, “हमें व्यापार में सुधार के लिए द्विपक्षीय संबंधों में बड़ी सफलता की जरूरत नहीं है। बेहतर बुनियादी ढांचे, बेहतर सड़क की सुविधा और बेहतर प्रोटोकॉल जैसे सीमा पर परिवहन समय बढ़ाने से व्यापार अपने आप बढ़ेगा।”
अर्थशास्त्री ने कहा कि यह दोनों देशों के लिए उम्मीद का संकेत है कि शत्रुता, उचित संचार की कमी, सीमाओं पर तनाव और एक दूसरे के बारे में सामान्य गलतफहमी के बावजूद, दोनों देशों के बीच व्यापार में पर्याप्त मात्रा में वृद्धि हुई है।
जैदी ने कहा, “भारत और पाकिस्तान के बीच आधिकारिक व्यापार लगभग 2.2 अरब डॉलर है और यह भारत के पक्ष में बहुत ज्यादा है, क्योंकि भारत पाकिस्तान से आयात कम और निर्यात ज्यादा करता है।” उन्होंने कहा, “अगर भारत-पाकिसती संबंध सामान्य होने पर विकास की संभावना बहुत अधिक होगी।”
उन्होंने कहा, “दो देशों के बीच अनौपचारिक व्यापार दुबई और सिंगापुर के माध्यम से होता है, जो कि दो अरब डॉलर के बराबर होता है।” उन्होंने कहा कि यदि दोनों देशों के बीच व्यापार खुलता है, तो व्यापार क्षमता कम से कम 10-15 अरब डॉलर होगी।