Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

UP Board Result 2017, तेजस्वी और प्रियांशी को मिले अधिक अंक

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड upmsp) आज हाईस्कूल (यूपी 10वीं) और इंटरमीडिएट (यूपी 12वीं) परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो गए हैं। 10वीं में फतेहपुर की तेजस्वी देवी और 12वीं में प्रियांशी तिवारी ने पहला स्थान हासिल किया है।

इंटर में प्रियांशी तिवारी ने 96.20 फीसदी अंक हासिल किए है। प्रियांशी ने 500 में से 481 अंक हासिल किए हैं। हाई स्कूल में तेजस्वी देवी ने 575 अंक हासिल किए हैं।

हाईस्कूल में 81.18 फीसदी और इंटरमीडिएट में 82.62 फीसदी  छात्र पास हुए हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक एवं बोर्ड के सभापति अमरनाथ वर्मा ने रिजल्ट घोषित किया है। इस बार 12वीं के टॉप 10 स्टूडेंट्स में 10 लड़कियां शामिल हैं।

इस बार जिन छात्रों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दी थीं वो बोर्ड की ऑफिशियल साइट upresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

12वीं के टॉप 10 टॉपर्स

प्रियांशी तिवारी 481 नंबर 96.20 % साइंस वर्ग से एसबीएमआईसी रघुवंशपुरम फतेहपुर।

भावना 479 नंबर 95.80 साइंस वर्ग से राजपुर कानपुर देहात से

सोनम सिंह 479 नंबर 95.80 साइंस वर्ग से एसबीएमआईसी रघुवंशपुरम फतेहपुर।

विजय लक्ष्मी सिंह 479 नंबर 95.80 साइंस वर्ग से जय मा एसजीएमआई राधानगर फतेहपुर

प्रियंका द्विवेदी अंक 477, प्रतिशत 95.40 साइंस वर्ग से श्रीमती रामा ए गर्ल आईसी देवीगंज फतेहपुर।

अनुराधा पांडे अंक 477, प्रतिशत 95.40 साइंस वर्ग से जय मां एसजीएमआई राधानगर फतेहपुर

यसवीर सिंह अंक 476, प्रतिशत- 95.20 साइंस वर्ग लखनऊ पब्लिक एचएसएस मधुगंज हरदोई

दर्शिका सिंह, अंक 476 प्रतिशत 95.20 साइंस वर्ग से एसबीएमआईसी रघुवंशपुरम फतेहपुर

अनुराग वर्मा, अंक 475 प्रतिशद 95, सीता बाल बीएमआईसी रघुवंशपुरम  फतेहपुर

शताक्षी मिश्रा अंक 475 प्रतिश 95, साइंस वर्ग पं आरपीएमआईसी यशोदा नगर कानपुर

इस बार 5466531 परीक्षार्थियों के नतीजे घोषित हुए। यूपी की आठ जेलों को भी परीक्षा केन्द्र बनाया गया था, जिनमें 222 कैदी (हाईस्कूल 104 और इंटरमीडिएट 118) पंजीकृत थे।

ऑनलाइन पंजीकरण के कारण 2016 की तुलना में इस साल 10वीं व 12वीं में क्रमश: 345039 व 415422 परीक्षार्थी कम हो गए थे।

यूपी बोर्ड की 2017 की परीक्षा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 55 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए हैं 2017 में 10वीं और 12वीं में क्रमश: 3404715 व 2656319 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। इनमें से 10वीं के 389658 और 12वीं के 204845 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा बीच में ही छोड़ दी थी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close