तकनीकीव्यापार

कारों को सुरक्षित चलायेगा ब्लैकबेरी का नया सॉफ्टवेयर

सैन फ्रांसिस्को | ब्लैकबेरी ने एक नया सॉफ्टवेयर प्लेटफार्म लांच किया है जो वाहन निर्माताओं को सुरक्षित कनेक्टेड वाहनों के निर्माण में मदद करेगी। इन नए प्लेटफार्म का नाम ‘क्यूएनएक्स हाइपरवाइसर 2.0’ रखा गया है जोकि क्यूएनएक्स एसडीपी 7.0 पर आधारित है।

ब्लैकबेरी की यह 64 बिट एम्बेडेट सुरक्षित प्रणाली डेवलपरों को गैर-सुरक्षा महत्वपूर्ण वातावरणों से सुरक्षा-महत्वपूर्ण वातावरण का विभाजन करने और जोखिम को कम से कम करने में मदद मिलेगी।

ब्लैकबेरी क्यूएनएक्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रमुख जॉन वाल ने कहा, “अगर हैकर एक नान-क्रिटिकल ईसीयू प्रणाली द्वारा किसी कार तक पहुंच बना लेते है, तो वे कार की सुरक्षा से छेड़छाड़ कर सकते हैं, जैसे स्टेयरिंग प्रणाली, ब्रेक या इंजन आदि से छेड़छाड़ कर सकते हैं।

यह भी पढ़े :- यह भी पढ़े:- प्रेमी से महिला कर्मियों को जब लोपेज ने हटाने को कहा, जाने क्यों

ब्लैकबेरी की क्यूएनएक्स हाइपरवाइजर 2.0 इस तरह के हमलों के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करेगी।”
कंपनी ने यह भी बताया कि क्वॉलकॉम टेक्नॉलजी ने क्यूएनएक्स हाइपर 2.0 को कुछ डिजिटल कॉकपिट सोल्यूशन में भी इस्तेमाल किया है।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close