शादी में खाने से 200 लोग हुए बड़ी बीमारी का शिकार
मऊ । उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में मंगलवार रात शादी में खाना खाकर लगभग 200 बाराती और घराती बीमार हो गए। फूड प्वाइजनिंग की चपेट में आए लोगों को दस्त होना शुरू हो गया। सभी बीमार लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जिला अस्पताल के सभी वार्डो को बीमार मरीजों के लिए खोल दिया गया। इसके बावजूद जगह कम पड़ने के कारण कई मरीजों का इलाज जमीन पर ही शुरू किया गया।
कोपागंज थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर इंदारा गांव में राजभर परिवार के घर मंगलवार की रात आजमगढ़ से बारात आई, जिसमें बाराती खाना खाने के बाद एक-एक कर बीमार होने लगे। साथ ही साथ घराती भी बीमार होने लगे। बीमार लोगों की संख्या कुल मिलाकर लगभग 200 पहुंच गई।
यह भी पढ़े:- अगर पॉर्न फिल्में देखने की है आपको लत तो अपनाएं ये उपाय
स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में सभी बीमार लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया। जिला अस्पाताल में बीमार लोगों की संख्या देख डॉक्टरों के भी होश उड़ गए, जिसे जहां जगह मिली वहीं अपना इलाज करवाना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट सहित पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया।