Main Slideराष्ट्रीय
राष्ट्रपति चुनाव का ऐलान 17 को होगी वोटिंग
नई दिल्ली। भारत के अगले राष्ट्रपति के लिए चुनाव कराने के लिए तारीख का ऐलान केंद्रीय चुनाव आयोग ने कर दिया है। राष्ट्रपति पद के लिए 17 जुलाई को होगा। केंद्रीय चुनाव आयुक्त ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आगामी राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी सारी घोषणाएं की।
वहीं आपकों बता दें की राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है। चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जैदी ने कहा कि चुनाव आयोग 14 जून को राष्ट्रपति चुनाव का नोटिफिकेशन जारी करेगा। नामांकन करने की अंतिम तारीख 28 जून रखी गयी है।
यह भी पढ़े:- भारतीय फिल्म ने तोड़ी चीन की दिवार, कायल हुआ चीन
चुनाव के ऐलान के बाद राजनीतिक पार्टीयों में गहमा गहमी बढ़ गई है। जहां एक तरफ विपक्ष में बात चल रहीं वहीं सत्ता में भाजपा सांत है।