अन्तर्राष्ट्रीय
भारतीय राजदूत के घर में गिरा राकेट, सुरक्षा बढ़ी
काबुल | अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मंगलवार को भारतीय राजदूत मनप्रीत वोहरा के घर के टेनिस कोर्ट में एक रॉकेट गिरा। टोलो न्यूज के मुताबिक, यह हमला काबुल में सुबह लगभग 11.15 बजे राजनयिक इलाके में हुआ है, जहां कई दूतावास हैं।
इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इस हमले के बाद सड़कों, विशेष रूप से राष्ट्रपति पैलेस के आसपास की सड़कों, ग्रीन जोन और वजीर अकबर खान सड़क को बंद कर दिया गया है। सड़कों पर सुरक्षाबलों की संख्या बढ़ा दी गई।
यह रॉकेट हमला ऐसे समय में हुआ है, जब 20 देशों के प्रतिनिधि काबुल में शांति सम्मेलन में शिरकत कर रहे हैं।