Main Slideराष्ट्रीय

बीएसएफ, पाक सेना करेंगी चमलियाल मेले का आयोजन

जम्मू | भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच भारत के सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कमांडरों और पाकिस्तान रेंजर्स ने सीमा पर बाबा चमलियाल मेले के आयोजन पर चर्चा के लिए मुलाकात की। बीएसएफ और रेंजर्स के बीच बाबा चमलियाल मेले के आयोजन से जुड़ी व्यवस्था पर चर्चा करने के लिए फ्लैग मीटिंग हुई। बीएसएफ का प्रतिनिधित्व हैप्पी वर्मा ने और रेंजर्स का मोहम्मद इरफान ने किया।

बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया, “संत का वार्षिक मेला शांतिपूर्ण ढंग से करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पूर्ण शांति सुनिश्चित करने को लेकर सहमति बनी है।” सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में स्थित संत दलीप सिंह बाबा चमलियाल की 320 वर्ष पुरानी मजार जम्मू से 42 किलोमीटर दूर स्थित है।

पाकिस्तान रेंजर्स हर साल सीमा पर बीएसएफ को एक चादर सौंपते हैं जिसे संत की मजार पर चढ़ाया जाता है।  उसके बदले में बीएसएफ अपने पाकिस्तानी समकक्षों को सद्भावना में दरगाह की मिट्टी और पवित्र जल सौंपते हैं।

इसे देखने के लिए सीमा के दोनों ओर सैकड़ों लोगों की कतार लगती है। यह मेला हर साल जून महीने के चौथे गुरुवार को आयोजित किया जाता है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close