मुजफ्फरनगर में फिर भड़की सांप्रदयिक हिंसा, एक मरा
लखनऊ | उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक छोटे से विवाद ने सांप्रदायिक घटना का रूप ले लिया, जिसमें एक शख्स की मौत और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि नसीरपुर गांव में सोमवार दोपहर दो लोगों के बीच में विवाद हो गया, जिसके बाद शाम तक इस विवाद ने हिंसा का रूप ले लिया। प्रार्थना के लिए जा रहे शख्स पर पानी के छींटे मारने के साथ यह मामला शुरू हुआ था।
इसके बाद देर रात दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिसमें एक पिता व बेटे को गोली लगी। इस घटना में घायल हुए आकाश को गंभीर हालत में मेरठ ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई जबकि मृतक के पिता ब्रजलाल की हालत गंभीर है।
इस संघर्ष से पहले गांव की पंचायत ने इस मामले को लगभग सुलझा दिया था लेकिन रात होने के साथ स्थिति नाजुक हो गई। अधिकारी ने कहा कि छोटे से विवाद ने सांप्रदायिक हिंसा का रूप अख्तियार कर लिया हिंसा को फैलने से रोकने के लिए गांव की ओर भारी पुलिसबल रवाना किया गया है।