सीएम की डांट और सस्पेंड करने के सदमें से ICU पहुंची नर्स, नर्स एसोसिएशन में आक्रोश
देहरादून। राजधानी स्थित दून अस्पताल में दो दिन पहले स्टाफ के खिलाफ मुख्यमंत्री की कार्रवाई के बाद एक निलंबित नर्स ढ्ढष्ट पहुंच गई है। बताया यह जा रहा है कि मुख्यमंत्री की कार्रवाई के बाद से ही फातिमा नाम की यह नर्स काफी सदमे में थी।
फातिमा को सीएम ने अस्पताल से गायब होने के बाद निलंबन के आदेश दिए थे। सदमें का शिकार हुई नर्स आज जैसे ही वो ड्यूटी पर आई तो बेहोश होकर अस्पताल में ही गिर गयी थी। जिसके बाद नर्स अब देहरादून अस्पताल में सदमे के कारण आइसीयू में भर्ती है।
डॉक्टरों ने पहले तो नर्स का उपचार किया लेकिन हालात बिगड़ती देख उसे तुरंत आइसीयू में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद से नर्स एसोसिएशन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र की इस कार्रवाई से काफी नाराज हैं और विरोध की भी बात कह रही है।
वैसे नर्स फातिमा की हालत पर डॉक्टर नजर बनाए हुए हैं। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि फातिमा की निलंबन के डर के कारण ही यह हालात हुई है।