मनोरंजन

मैनचेस्टर में कार्यक्रम के दौरान रो पड़े जस्टिन बीबर

मैनचेस्टर | ग्रैमी अवार्ड विजेता गायक जस्टिन बीबर वन लव मैनचेस्टर कन्सर्ट में ‘लव योरसेल्फ’ और ‘कोल्ड वाटर’ पर प्रदर्शन के बाद भाषण के दौरान रो पड़े। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पर्पस’ गायक ने दर्शकों से चार जून को कहा कि वह ‘उम्मीद का दामन नहीं छोड़ने जा रहे है’ और उन्होंने दर्शकों के साथ अपने धार्मिक विश्वास के कुछ उत्साहवर्धक शब्द साझा किए।

उन्होंने कहा, “भगवान अंधेरे के बीच अच्छे हैं। भगवान बुराई के बीच अच्छे हैं। चाहे दुनिया में कुछ भी हो रहा हो, भगवान आपको प्यार करते हैं और वह आपके लिए यहां है।” 23 वर्षीय गायक ने 22 मई को अमेरिकी गायक एरियाना ग्रांडे के मैनचेस्टर में हुए कार्यक्रम के दौरान हुए आतंकवादी हमलों के पीड़ितों और परिवारों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

आतंकी हमले में मारे गए लोगों के सहायतार्थ हुए इस कार्यक्रम में कई भावुक पल आए और कई सितारों ने अपने जज्बात का इजहार किया। इनमें मिली साइरस भी शामिल थीं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close