बैडमिंटन : प्रणीत, इंतानोन ने जीता थाईलैंड ओपन खिताब
बैंकॉक | भारत के पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी बी. साई प्रणीत ने थाईलैंड ओपन ग्रांप्री. टूर्नामेंट में पुरुष एकल वर्ग का और आठवीं विश्व वरीयता प्राप्त थाईलैंड की रातचानोक इंतानोन ने महिला एकल वर्ग का खिताब जीत लिया है। तीसरे वरीय प्रणीत ने पुरुष एकल वर्ग के फाइनल मैच में रविवार को इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को मात देकर सुपर सीरीज खिताब जीता है।
24वीं विश्व वरीयता प्राप्त प्रणीत के लिए यह खिताबी जीत आसान नहीं रही। उन्हें पहले गेम में 17-21 से हार का सामना करना पड़ा। इस गेम में दोनों खिलाड़ी एक समय 16-16 से बराबरी पर थे, लेकिन क्रिस्टी ने दो अंक हासिल किए और बढ़त बना ली।
प्रणीत ने उनका पीछा करते हुए एक अंक हासिल कर स्कोर 18-17 किया। हालांकि, इसके बाद इंडोनेशिया के खिलाड़ी ने अच्छी तेजी हासिल करते हुए तीन अंक हासिल किए और गेम अपने नाम कर लिया।
प्रणीत ने इसके बाद अपने खेल में तेजी लाई और अगले दो गेम 21-18, 21-19 से जीत कर खिताब अपने नाम किया। तीसरा गेम जीतना उनके लिए जरूर संघर्षपूर्ण रहा, क्योंकि इस गेम में दोनों खिलाड़ी कई बार बराबरी के स्कोर पर रहे। ऐसे में एक-एक अंक प्रणीत के लिए जरूरी था।
खिताबी मैच के आखिरी गेम के अंतिम मिनट में क्रिस्टी और प्रणीत एक समय 19-19 से बराबरी पर थे, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने दो अंक हासिल करने के साथ ही 120,000 डॉलर की ईनामी राशि वाला थाईलैंड ओपन टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया।
प्रणीत ने अपने करियर का पहला सुपर सीरीज खिताब 2016 में जीता था। उन्होंने कनाडा ओपन ग्रांप्री. टूर्नामेंट अपने नाम किया था। इसके बाद उन्होंने इस साल सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज का खिताब भी जीता।
वहीं इससे पहले हुए महिला एकल वर्ग के खिताबी मुकाबले में इंतानोन ने हमवतन बुसानन ओंगबामरुंगफान को 21-18, 12-21, 21-16 से मात देकर खिताब हासिल किया।