राष्ट्रीय
सेना ने काजीगुंड शहीदों को श्रद्धांजलि दी
श्रीनगर | सेना ने जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को सेना के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले में शहीद दो जवानों को श्रद्धांजलि दी। सेना के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने संवाददाताओं को बताया, “सेना ने काजीगुंड में सैन्य काफिले पर हुए आतंकवादी हमले में शहीद अपने दो जवानों को श्रद्धांजलि दी।”
बदामीबाग छावनी में हुए इस श्रद्धांजलि समारोह में अन्य सुरक्षाबलों और नागरिक प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों सहित राज्य पुलिस प्रमुख मौजूद थे। इस हमले में नायक दीपक कुमार मेती और मणिवानन जी. शहीद हो गए है।
मेती (43) 1997 में सेना में शामिल हुए थे। वह पश्चिम बंगाल के मिदनापुर के थे। उनके परिवार में पत्नी रिक्ता और 13 साल की बेटी है। वहीं, (25) साल 2013 में सेना में भर्ती हुए थे। उनके परिवार में माता-पिता, मां जी.चिन्नापोन्नू और पिता गोपाल जी. हैं।