व्यापार

श्याओमी रेडमी 4 लाया कम कीमत में अत्याधुनिक स्मार्टफोन

नई दिल्ली | चीन की अग्रणी स्मार्टफोन निर्माता श्याओमी ने अपने रेडमी 3एस स्मार्टफोन का नवीन संस्करण रेडमी 4 भारतीय बाजार में उतारा है। श्याओमी पिछले छह महीनों में 30 लाख रेडमी 3एस फोन बेच चुकी है (इसमें रेडमी 3एस, रेडमी 3एस प्राइम और रेडमी 3एस प्लस शामिल है) और 2016 की चौथी तिमाही में ऑनलाइन स्मार्टफोन बाजार में शीर्ष पर बनी रही।

रेडमी 4 तीन वैरिएंट में उपलब्ध है- 2 जीबी रैम और 16 जीबी रोम, 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज तथा 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज, जिनकी कीमत क्रमश: 6,999 रुपये, 8,999 रुपये और 10,999 रुपये रखी गई है

यह भी पढ़े:-  बजार में 8,999 रुपये का यूरेका ब्लैक स्मार्टफोन

रेडमी 4 एनोडाइज्ड एल्युमिनियम मेट फ्रेम से बना है जो आर्कषक दिखता है। रेडमी-4 की लंबाई-चौड़ाई इतनी सटीक है कि गेम खेलते हुए या वीडियो देखते हुए लंबे तक थामे रखना आरामदायक है।
रेडमी-4 का 5 इंच का डिस्प्ले इतना शार्प है कि तेज धूप में भी अच्छी तरह दिखाई देता है। इसमें स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर है जो पिछले संस्करण से तेज है और कम ऊर्जा खपत करता है।

यह डिवाइस एंड्रायड मार्शमैलो पर आधारित मआईयूआई ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है, जिसमें कई नए फीचर्स दिए गए हैं। इसमें इनफ्रारेड रिमोट है, जिससे टीवी, एसी, डीवीडी जैसे उपकरणों को नियंत्रित किया जा सकता है।

इसका पिछला कैमरा 13 मेगापिक्सल और अगला कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। इससे बेहतरीन तस्वीरें आती हैं। इसकी बैटरी 4,100 एमएएच की है जो साधारण इस्तेमाल पर डेढ़ दिन और ज्यादा इस्तेमाल पर दिन भर चलती है।

कुल मिलाकर यह गुणवत्तापूर्ण हार्डवेयर से लैस पैसा वसूल फोन है। अगर आप 10,000 रुपये से कम की कीमत में बेहतरीन फोन खरीदना चाह रहे हैं तो बाजार में इसका कोई दूसरा विकल्प नहीं है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close