अन्तर्राष्ट्रीय
अमेरिकी नौसेना के सचिव बनेंगे रिचर्ड स्पेंसर
वाशिंगटन | अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रिचर्ड स्पेंसर को नौसेना के सचिव पद के लिए नामित किया है। पॉलीटिको न्यूज के मुताबिक, नौसेना के शीर्ष अधिकारी पद के लिए स्पेंसर, ट्रंप की दूसरी पसंद रहे हैं।
फिलीप बिल्डेन इस पद के लिए ट्रंप की पहली पसंद थे लेकिन फिलीप आर्थिक समस्याओं की वहज से इस पद से पीछे हट गए थे।
व्हाइट हाउस ने शुक्रवार रात बताया कि हालांकि, स्पेंसर के नामांकन को अभी सीनेट से मंजूरी मिलना आवश्यक है। स्पेंसर फिलहाल ‘फॉल क्रीक मैनेजमेंट’ कंपनी के प्रबंध निदेशक हैं। ट्रंप को अभी सेना के रिक्त पड़े सचिव पद पर भी किसी को नामित करना है।