प्रदेश

नहीं थम रहा बिहार टॉपर्स घोटाला, ईडी ने दर्ज की प्राथमिकी

नई दिल्ली | प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) से संबंधित 2016 बिहार टॉपर्स घोटाला मामले में उसने धनशोधन का एक मामला दर्ज किया है। बीएसईबी के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह, उनकी पत्नी व पूर्व विधायक उषा सिन्हा, बिहार के वैशाली जिला स्थित विष्णु राय कॉलेज के प्राचार्य बच्चा राय, बीएसईबी के पूर्व सचिव हरिनाथ झा तथा अन्य के खिलाफ धनशोधन रोकथाम अधिनियम के आरोपों के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

ईडी के एक अधिकारी ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर आईएएनएस से कहा, “अपराध में धन के लेनदेन की जांच के लिए हमने पिछले महीने एक मामला दर्ज किया, जिसमें कई सरकारी अधिकारी प्रत्यक्ष व परोक्ष तरीके से शामिल हैं।”

अधिकारी ने कहा कि मामले में जिन्हें भी नामजद किया गया है, उनसे ईडी जल्द पूछताछ करेगी।
केंद्रीय जांच एजेंसी का यह कदम बिहार पुलिस द्वारा दर्ज एक मामला तथा विशेष जांच दल (एसआईटी) की जांच में हुए खुलासे के आधार पर सामने आया है।

पिछले साल मई में इस घोटाले के सामने आने के बाद राज्य सरकार ने इसकी एसआईटी जांच का आदेश दिया था। मामला उस वक्त प्रकाश में आया, जब 12वीं में कला संकाय की टॉपर रूबी राय तथा विज्ञान संकाय के टॉपर सौरभ श्रेष्ठ का वह वीडियो वायरल हो गया, जिसमें वे अपने विषय से संबंधित सामान्य प्रश्नों के ‘हास्यास्पद’ जवाब देते दिखे। वीडियो के सामने आने के बाद कहा गया कि छात्रों ने धोखाधड़ी के माध्यम से ‘टॉप’ किया।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close