व्यापार

ट्रकॉलर ने फेसबुक को पीछे छोड़ा, एप डाउनलोड में चौथे नंबर पर

नई दिल्ली | फेसबुक को पीछे छोड़ते हुए प्रमुख कम्यूनिकेशन एप ट्रकॉलर गूगल प्ले स्टोर पर देश में चौथा सबसे अधिक डाउनलोड किया जाने वाला एप्लिकेशन बन गया है। इस एप के अंदर विज्ञापनदाताों को रोजाना 1,00,000 से ज्यादा क्लिक हासिल होता है।

‘मैरी मीकर इंटरनेट ट्रेंड्स 2017’ रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप देश का सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जानेवाला एप है, जिसके बाद मैसेंजर और शेयरइट है।

यह भी पढ़े:-  बजार में 8,999 रुपये का यूरेका ब्लैक स्मार्टफोन

ट्रकॉलर के भारतीय परिचालन के प्रमुख और विपणन के उपाध्यक्ष तेजिदर गिल ने एक बयान में कहा, “हमारी सबसे बड़ी मजबूती एंगेजमेंट और अविभाजित ध्यान है जो हम अपने विज्ञापनदाताओं को प्रदान करते हैं।”

गिल ने कहा, “हम ब्रांड के संदेश को उपभोक्ताओं के दिमाग में सबसे शीर्ष स्तर पर पहुंचा सकते हैं इस तथ्य के साथ कि हम ‘एप्वाइंमेंट व्यूइंग’ एप नहीं है। यह तथ्य इससे भी साबित होता है कि हमारे 70 फीसदी से ज्यादा विज्ञापनदाता बार-बार आने वाले ग्राहक हैं, जो हमें अपने मंच की प्रभावकारिता का भरोसा दिलाता है।”

वहीं, घरेलू मनोरंजन एप जियो टीवी ने इस साल सबसे बड़ी छलांग लगाई है और फेसबुक लाइट को पीछे छोड़ते हुए 301 से 9 पर पहुंच गई है।  इस रिपोर्ट में कहा गया कि देश के इंटरनेट प्रयोक्ताओं की संख्या बढ़कर 35.5 करोड़ पहुंच चुकी है और दुनिया में चीन के बाद दूसरे नंबर पर है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close