प्रदेश

कश्मीर के विद्यार्थियों को हरियाणा में मिलेगा रियायत

चंडीगढ़ | जम्मू एवं कश्मीर राज्य के विद्यार्थियों को अब हरियाण में दाखिला लेने पर 10 प्रतिशत की रियायत मिलेगी। हरियाणा सरकार ने इस संबंध में नया कानून बनाया है। राज्य के उच्च शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने कहा, “जम्मू एवं कश्मीर से संबंध रखने वाले छात्रों की सुविधाओं को देखते हुए और उन्हें राष्ट्र की मुख्यधारा में लाने के लिए, हरियाणा सरकार ने उन्हें स्कूलों और विश्वविद्यालयों में दाखिले में कई तरह की रियायतें देने का निर्णय लिया है।”

उन्होंने कहा कि दाखिले में छूट आवश्यक न्यूनतम अहर्ता पर निर्भर होगी। जम्मू एवं कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले विद्यार्थियों को अन्य रियायतों में तकनीकी और व्यवसायिक संस्थानों में कम से एक सीट पर आरक्षण, स्थानीय निवास संबंधित जरूरतों में छूट और प्रत्येक शैक्षणिक संस्थान में इस तरह के छात्रों के लिए शिकायत निपटान तंत्र की स्थापना शामिल है।

प्रवक्ता ने कहा, “इस मामले में राज्य के सभी सरकारी और निजी विश्वविद्यालयों के उपकुलपतियों, उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों और सरकारी और इनसे संबंध रखने वाले स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को राज्य सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के अनुपालन के लिए भेजा गया है।”

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close