हाईवे घोटाला सामने लाने वाले बड़े अफसर का हुआ तबादला
देहरादून। बडे घोटले को उजागर करने वाले कमिश्नर डी. सेंथिल पांडियन का तबादला कर दिया गया है। पांडियन 300 करोड़ के एनएच मुआवजा घोटाले को लेकर चर्चा में रहे हैं। उनसे चिकित्सा शिक्षा हटाकर प्रभारी सचिव परिवहन और परिवहन आयुक्त बनाया है। उनकी जगह चंद्रशेखर भट्ट से सभी पद हटाते हुए कुमाऊं कमिश्नर बनाया गया है।
वहीं इस अधिकारी के तबादले से विपक्ष के नेता इंदिरा हृदयेश ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उनका कहना है कि एनएच-74 मुआवजा घोटाले की जांच को दबाने के मकसद से प्रदेश सरकार ने तबादला किया है। जिसके पीछे घोटाले से जुड़े लोगों के नाम को दबाने का प्रयास भी किया जा रहा है। उन्होंोने इस मद्दे करे विधान सभा में उठाने की बात भी कही।
साथ ही राज्य तके तीस आईएएस अफसराके का तबादला किया गया। इन तबादलों पर सरकार ने सफाई देते हुए कहा की इनकी जिम्मे दारियां बढ़ा दी गई। जिन्हें विकास में सहायक कार्य सौंपे गये है।