Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

पतंजलि योगपीठ में संदिग्ध पत्र से मची हड़कंप, सुरक्षा बढ़ी

उत्‍तराखंड। बाबा रामदेव का हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ में संदिग्ध पत्र मिलने से हडकंप मंच गया। पतंजलि के सुरक्षा अधिकारी ने इसकी शिकायत थाने में दी। जिसके बाद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद कर दी है। पत्र में पतंजलि योगपीठ को आतंकवादी संगठन आईएसआई की नजर में बताया गया है। जिसे आईएसआइ कभी भी खत्‍म कर सकता है।

मिली जानकारी में मुताबिक गुरुवार को दोपहर पतंजलि में एक पत्र मिला। इसको सुरक्षा अधिकारी के पास ले जाया गया। पत्र में लिख गया है कि अज्ञात लोगों से जानकारी मिली है कि हरिद्वार में चारों ओर आतंकी घूम रहे हैं। वह कभी भी किसी भी घटना को अंजाम दे सकते हैं। उनकी विशेष निगाह में बाबा रामदेव की पतंजलि योगपीठ पर है। जिसपर वो कभी भी हमला कर सकते है।

वहीं आपकों बता दूं कह इससे पहले भी राज्‍य के हरिद्वार में संदिग्ध आतंकी पकड़े जा चुके हैं। जनवरी 2016 में अर्द्धकुंभ के दौरान चार संदिग्ध आतंकी पकड़े जाने से हड़कंप मच गया था। इनमें कुछ छात्र भी शामिल थे। जिनकों अनेक स्‍थानों से पकड़ा गया था। जो किसी भी वारदात कों अंजाम को दे सकते थे।

इस लिहाज सुरक्षा व्‍यवस्‍था को देखते हुए पतंजलि योगपीठ की सुरक्षा चौकस कर दी गई है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close