अमेरिका ने अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल का किया परीक्षण
वाशिंगटन | अमेरिका ने कैलीफोर्निया सैन्यअड्डे से अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। पेंटागन ने कहा कि यह परीक्षण उत्तर कोरिया के साथ बढ़ते तनाव के बीच मिसाइल प्रणाली की प्रभावशीलता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया।
‘एफे’ की रिपोर्ट के अनुसार, यह परीक्षण मंगलवार को प्रशांत महासागर के हवाई क्षेत्र में निर्धारित समय पर किया गया। इस दौरान कैलीफोर्निया के वेंडेनबर्ग बेस से लॉन्च एक रॉकेट ने मार्शल द्वीप के क्वाजालीन एटोल से लॉन्च एक मिसाइल को नष्ट कर दिया।
यूएस मिसाइल डिफेंस एजेंसी के निदेशक एडमिरल जिम साइरिंग ने बयान में कहा, “अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) का परीक्षण एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।”
साइरिंग ने कहा कि यह प्रणाली हमारे देश की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, और यह दर्शाता है कि हमारे पास किसी खतरे को रोकने के लिए एक सक्षम और विश्वसनीय अवरोधन प्रणाली है।