अन्तर्राष्ट्रीय
बांग्लादेश में ‘सुमित्रा’ ने तूफान ‘मोरा’ से 18 को बचाया
नई दिल्ली | भारतीय नौसेना के जहाज ‘सुमित्रा’ ने बांग्लादेश में तूफान ‘मोरा’ से जूझ रहे चटगांव में अब तक 18 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। चटगांव के दक्षिण में 90 मील की दूरी पर बचाव अभियान चल रहा है। तूफान मोरा से इससे पहले श्रीलंका में 180 लोगों की मौत हो चुकी है।
भारतीय पोत उन लोगों की मदद कर रहा है जो तूफान की वजह से बह गए हैं। नौसेना के एक अधिकारी ने कहा, “एक शख्स बहुत ही गंभीर स्थिति में है, उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है।”
तूफान ने मंगलवार को बांग्लादेश में दस्तक दी थी, जिसके बाद मदद के लिए बांग्लादेश पहुंचे भारतीय नौसेना के जहाजों ने बचाव एवं राहत अभियान शुरू कर दिया था।